भारत ने मलेशिया में आयोजित लंगकावी इंटरनेशनल मरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी (LIMA-2025) में अपनी स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका उद्घाटन मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने किया।
सेठ ने ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया, जिसमें भारत की स्वदेशी रक्षा उद्योग की क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया। इस पवेलियन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) जैसी प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और निजी कंपनियों ने भाग लिया।
प्रदर्शनी में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, HAL द्वारा निर्मित डॉर्नियर विमान और DRDO के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) जैसे उन्नत स्वदेशी रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया।
हालांकि, भारत की ‘सूर्य किरण’ एरोबैटिक टीम ने क्षेत्रीय तनावों के कारण इस प्रदर्शनी से अपनी भागीदारी वापस ले ली।
LIMA-2025 में भारत की भागीदारी ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत की वैश्विक रक्षा मंच पर बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है।