4 सितंबर 2025 को सिंगापुर में 16वीं भारत–सिंगापुर रक्षा कार्य समूह (Defence Working Group) बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी सह-अध्यक्षता भारत की ओर से अमिताभ प्रसाद (संयुक्त सचिव, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) और सिंगापुर की ओर से कोलोनल डैक्सन यप ने की। इस बैठक में पिछली रक्षा मंत्रियों की वार्ता और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की पहल की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक ने दोनों देशों के बीच रक्षा प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, रक्षा उद्योग व प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। बैठक के दौरान नए सहयोग के क्षेत्रों और वैश्विक सुरक्षा ढांचे में योगदान की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
इस वार्ता के साथ ही मोदी और लॉरेंस वोंग द्वारा जारी संयुक्त रोडमैप को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी, जिससे व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलती है। रक्षा क्षेत्र में इस समन्वय को भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और सिंगापुर की क्षेत्रीय भूमिका के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।