Home ताजा हलचल भारतीय सेना ने बांग्लादेश को दिया ये अनोखा तोहफा, जानिए क्या है...

भारतीय सेना ने बांग्लादेश को दिया ये अनोखा तोहफा, जानिए क्या है ये खास तोहफे!

0

भारत-बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत, भारतीय सेना ने बांग्लादेशी सेना को उपहार में पूरी तरह से प्रशिक्षित 20 सैन्य घोड़े और बारूदी सुरंग का पता लगाने वाले 10 कुत्ते दिए हैं.

जिन्हें भारतीय सेना की ‘रीमाउंट एंड वेटरनेरी कॉर्प्स’ ने प्रशिक्षित किया है. इस दौरान भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल नरिंदर सिंह ने किया, जो ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ हैं.

बांग्लादेशी सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर ने किया. भारतीय सेना ने उन्हें संभालने के लिए बांग्लादेश सेना के जवानों को प्रशिक्षित भी किया है.

उपहार प्रदान करने का कार्यक्रम भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल-बेनापोल एकीकृत जांच चौकी में हुआ. इस दौरान ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से ब्रिगेडियर जेएस चीमा भी मौजूद थे.

ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में सैन्य कुत्तों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है.

मेजर जनरल नरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि हम सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बांग्लादेश जैसे मित्र देश की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर हैं.

जहां तक सुरक्षा की बात है, कुत्तों ने अपनी क्षमता साबित की है. जिन कुत्तों को सौंपा गया है, वे बारूदी सुरंग का पता लगाने में बेहद कारगर हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version