Home ताजा हलचल भारतीय नौसेना दिवस आज, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

भारतीय नौसेना दिवस आज, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

0

भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज हस्तियों ने नौसेना को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि “हमें भारतीय नौसेना के अनुकरणीय योगदान पर गर्व है. हमारी नौसेना को इसकी व्यावसायिकता और उत्कृष्ट साहस के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है. प्राकृतिक आपदाओं जैसी संकटपूर्ण स्थितियों को कम करने में भी हमारे नौसेना के जवान हमेशा सबसे आगे रहे हैं.”

राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस पर सभी नौसैन्य कर्मियों, पूर्व नौसैनिकों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा, “आपकी सेवा के लिए समस्य भारतीय कृतज्ञ हैं।” भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर बल के हमले की याद मे हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.

वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई देते हुए कहा कि 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के साहसी ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की याद में इस विशेष दिन पर, इस उत्कृष्ट बल के सभी कर्मियों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं जो समुद्री सुरक्षा के माध्यम से हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना जारी रखते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version