Home ताजा हलचल रूस-यूक्रेन युद्ध में गोली खाने वाले भारतीय छात्र की आज शाम दिल्ली...

रूस-यूक्रेन युद्ध में गोली खाने वाले भारतीय छात्र की आज शाम दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

0

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच कीव में फंसे भारतीयों को भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत देश वापस लाया जा रहा है. वहीं दोनों देशों के मध्य छिड़े घमासान में एक भारतीय छात्र हरजोत सिंह भी घायल हो गए थे, जिन्हें आज दिल्ली वापस लाया जा रहा है. हरजोत यूक्रेन की सीमा पार कर पड़ोसी देश पोलैंड (Poland) में आ चुके हैं.

हरजोत भी उन्हीं छात्रों में शामिल हैं, जो संघर्षग्रस्त देश में फंसे हुए हैं. सिंह की फ्लाइट आज शाम को हिंडन एयरबेस पर लैंड कर सकती है. इंडियन वर्ल्ड फोरम के चीफ पुनीत सिंह चंडोक ने कहा कि हरजोत सिंह ने सीमा पार कर पोलैंड में एंट्री कर ली है. उन्हें सीमा पर पोलिश रेडक्रॉस द्वारा प्रदान की गई एम्बुलेंस में ट्रांसफर किया गया है. उनके साथ भारतीय राजनयिक भी मौजूद हैं.

एक वीडियो में हरजोत सिंह ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘यहां तक सफर मुश्किलों से भरा था. मैं अपने देश वापस जाने को बेताब था. जब मैं भारत पहुंच जाऊंगा तो सभी से मिलूंगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version