भारत में कोविड के सक्रिय मामले बढ़े, केरल-कर्नाटक में दो मौतें दर्ज

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 जून 2025 तक देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 3,758 हो गई है, जबकि 22 मई को यह संख्या केवल 257 थी। इसमें 363 नए मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं ।

केरल राज्य में सबसे अधिक 1,400 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 सक्रिय मामले हैं ।

पिछले 24 घंटों में दो कोविड-19 संबंधित मौतें भी हुई हैं—एक कर्नाटक में और दूसरी केरल में। कर्नाटक में 63 वर्षीय पुरुष, जो पल्मोनरी टीबी और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित थे, की कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। केरल में 24 वर्षीय महिला, जो कोविड-19, सेप्सिस, हाइपरटेंशन और डीसीएलडी से ग्रसित थीं, की भी मृत्यु हुई ।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश नए मामले हल्के लक्षणों वाले हैं और घर पर ही इलाज किया जा रहा है। हालांकि, ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स जैसे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 के कारण संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है ।

मुख्य समाचार

अनुज रावत बेहतर मौके की तलाश में, उत्तराखंड के कस्बे से निकलकर बनाई पहचान

उत्तराखंड के रामनगर कस्बे से निकलकर अनुज रावत ने...

आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

Topics

More

    आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

    Related Articles