Home खेल-खिलाड़ी INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद...

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कह दी बड़ी बात

0
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में जीत की तारीफ करते हुए कहा कि टैलेंट को निखारने की उचित व्यवस्था के कारण ही यह संभव हो पाया।

हफीज ने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनैशनल क्रिकेट में बने रहने के लिये प्रतिभा ही पर्याप्त नहीं है तथा युवाओं के टैलेंट को उचित तरीके से निखारना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को निखारने की अच्छी व्यवस्था नहीं है। 

हफीज ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने इस सीरीज का पूरा आनंद लिया। भारतीय टीम का मनोबल गिरा हुआ था लेकिन उसने सीरीज में जिस तरह से शानदार वापसी की वह लाजवाब थी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत 36 रन पर आउट होने और अपने कप्तान की अनुपस्थिति के बावजूद भी इसलिए वापसी कर पाया क्योंकि उसके नए और युवा खिलाड़ियों को अच्छी तरह से तैयार किया गया है।’ 

हफीज ने कहा कि पाकिस्तान में केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान दिया जाता है लेकिन प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को इंटरनैशनल क्रिकेट की चुनौतियों के लिये उचित तरीके से तैयार नहीं किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे पास ऐसी व्यवस्था नहीं है जो हम आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ी तैयार कर पाएं। यही वजह है कि हमारे कई युवा खिलाड़ी इंटरनैशनल स्तर पर असफल हो जाते हैं।

‘ पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनिस, इंजमाम उल हक, राशिद लतीफ और मोइन खान ने भी भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत की सराहना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version