Home खेल-खिलाड़ी महान फर्राटा धावक मिल्‍खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले – ‘मैं हैरान...

महान फर्राटा धावक मिल्‍खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले – ‘मैं हैरान हूं’

0
महान फर्राटा धावक मिल्‍खा सिंह

नई दिल्ली: महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं. ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है.

मिल्खा ने कहा, ‘हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. मैने कल जॉगिंग की।’ उनके परिवार का कोई और सदस्य पॉजिटिव नहीं पाया गया है, जिनमें उनकी पत्नी और भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान निर्मल कौर शामिल है.

मिल्खा ने कहा, ‘मैं लोगों से व्यायाम करने और स्वस्थ रहने के लिये लगातार कह रहा हूं. कोरोना काल में यह बहुत जरूरी है. मैं 91 वर्ष का हूं, लेकिन रोज व्यायाम करता हूं।’

पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे.

मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं शनिवार को जाऊंगा. मैंने भी यहां कोरोना जांच करा ली है जो यात्रा के लिये जरूरी है. रिपोर्ट शुक्रवार को आयेगी।’

निर्मल कौर ने बताया कि मिल्खा की पीजीआईएमईआर के डॉक्टरों ने जांच की और जरूरी दवायें दे दी है. यह पूछने पर कि मिल्खा को संक्रमण कैसे हुआ, उन्होंने कहा, ‘हमारा रसोइया जो परिवार के साथ 50 साल से है, उसे कुछ दिन पहले तेज बुखार आया.

वह हमारे साथ ही रहता है, लेकिन कभी कभी अपने गांव जाता है. उसने हमें बताया नहीं था कि उसे बुखार है. उसे घर भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।’ उन्होंने कहा कि कोरोना जांच होने से कुछ दिन पहले मिल्खा सिंह ने कमजोरी और शरीर दर्द की शिकायत की थी और जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version