Home क्रिकेट IPL 2022 का आयोजन मुंबई में होना तय, 20 फरवरी को होगा...

IPL 2022 का आयोजन मुंबई में होना तय, 20 फरवरी को होगा आधिकारिक ऐलान

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आयोजन मुंबई में ही होगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ BCCI के आलाधिकारियों की गुरुवार शाम हुई बैठक में इस पर फैसला किया कि मुकाबले 27 मार्च से मुंबई में ही खेले जाएंगे. मुंबई में आईपीएल कराने का फैसला इसलिए लिया गया है कि यहां कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. हालांकि इस पर अंतिम फैसला 20 फरवरी को ही लिया जाएगा, जो कि वेन्यू के नाम ऐलान करने की डेडलाइन है. बता दें कि BCCI के पास IPL का आयोजन कराने के लिए साउथ अफ्रीका का विकल्प भी खुला है.

BCCI सूत्रों ने द टेलीग्राफ को बताया कि, ” बोर्ड अभी मुंबई से बाहर की नहीं सोच रहा. कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है. ऐसे में टूर्नामेंट को भारत से बाहर कराने का कोई मतलब नहीं बनता.” IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में IPL 2022 के मुकाबले मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो पुणे को भी वेन्यू बनाया जा सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version