अवॉर्ड शो में फूट-फूट कर रोए इरफ़ान खान के बेटे बाबिल, राजकुमार ने संभाला, देखे वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को अलविदा कहे कई महीने गुजर चुके हैं, लेकिन वो जख्म अभी भी ताजा हैं. आज भी इस महान कलाकार को याद किया जाता है, उन्हें सम्मान दिया जाता है.

इसी कड़ी में फिल्मफेयर की तरफ से इरफान खान को खास ट्रिब्यूट दिया गया. उन्हें विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्टर के बेटे बाबिल ने वो अवॉर्ड स्वीकार किया है.

फूट फूट कर रोए इरफान के बेटे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर बाबिल फूट फूट कर रो रहे हैं. उनकी आंखों से आंसू निकलना नहीं रुक रहा है और वे सिर्फ अपने पिता को याद कर रहे हैं.

जब स्टेज पर होस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना, इरफान के लिए खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान का बखान करते हैं, तब बाबिल काफी इमोशनल दिखाई पड़ते हैं. वे सिर्फ उन आंसूओं से ही अपना संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचा देते हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles