Home ताजा हलचल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत...

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 71वीं पुण्यतिथि है. इतिहास में आज की तारीख देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के रूप में दर्ज है. 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.

लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत हमेशा उनकी असाधारण सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा.’

वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘हर भारतीय के हृदय में बसने वाले देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित रहा. उनके विचार सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ऐसे महान युगपुरुष व राष्ट्रीय गौरव के चरणों में कोटिशः वंदन.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version