क्या इमरजेंसी की ओर है पाकिस्तान? पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी और जमानत पर बंटा मुल्क

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर गुस्सा और सियासत चरम पर नज़र आ रहे है। बता दे कि इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को रिहा किया गया था। अब इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने भी ज़मानत दे दी है।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि रिहाई और हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी पाकिस्तान में बवाल थमता नहीं दिख रहा है। हालांकि इस्लामाबाद में खान के समर्थकों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी।


ऐसे में सवाल है कि क्या पाकिस्तान इमरजेंसी की ओर बढ़ रहा है? क्योंकि इमरान खान के मामले में मुल्क कोर्ट बनाम सेना और सरकार में बंटती दिख रही है।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, गुरुवार को इमरान खान की रिहाई के बाद शहबाज शरीफ कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुल्क में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की।

साथ ही इमरान खान को शुक्रवार को जमानत मिलने से कुछ देर पहले भी शहबाज शरीफ ने कैबिनेट मीटिंग की थी, मीटिंग में वह इमरान खान पर जमकर बरसे।
इसी के साथ पीएम शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में 9 मई को जो हुआ है, वैसा बांग्लादेश बनने के बाद भी नहीं हुआ। बता दे कि पाकिस्तानी सेना पर इमरान के समर्थकों ने हमला किया, जो बेहद शर्मनाक है।

इस बीच, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमात-ए-इस्लामी के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने ऐलान किया कि वो सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles