जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक उधमपुर प्रशासन ने कहा कि उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन से तीन साल के और दो महीने के बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला.

जो घर गिरा है वह रोशन दीन के बेटे बिल्ला का है. जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी पहचान आरिफ (3 वर्ष) और 2 माह के गनी के रूप में हुई है. ये भयानक हादसा तब हुआ जब परिवार के लोग बाहर के कमरे में रात को खाना खा रहे थे और बच्चे भीतर के कमरे में सो रहे थे. जब घर गिरा तो परिवार के और लोग जल्दबाजी में बाहर भाग गए लेकिन बच्चे मलबे में दब गए.

जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए शोक जताते हुए मदद का भरोसा दिया है. मनोज सिन्हा के ऑफिस से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि ‘उधमपुर के मुत्तल में मकान ढहने से हुए जनहानि से अत्यंत आहत हूं. इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.’






मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    पहलगाम हमले पर ब्रिटेन भारत के साथ: लिसा नैंडी बोलीं – आपका दर्द हमारा है!

    ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नैंडी...

    Related Articles