झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया मोड़ पर मंगलवार तड़के लगभग सुबह 4:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कांवड़ियों से भरी बस (32-सीटर) सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से सीधी टक्कर खा गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और घटना इतनी तेज थी कि कुछ यात्रियों को पहचानना भी मुश्किल हो गया ।
इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हुई और अधिकतर घायल, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट्स में मृत्यु संख्या पाँच रूप में आई थी, बाद में स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने 18 की संख्या की पुष्टि की, जबकि कुछ अधिकारियों ने नौ मौतों की जानकारी दी है— लेकिन अब पुख्ता संख्या 18 माना जा रहा है i।
घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में भर्ती कराया गया हैं, जिनमें से कई को दूसरी जगह रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है, पुलिस एवं स्थानीय लोग मिलकर पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
यह दुर्घटना श्रावणी कांवड़ यात्रा के दौरान हुई, जब श्रद्धालु बाबाधाम देवघर और बासुकीनाथ यात्रा पर निकले थे। यह समय हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन का होता है, लेकिन इस बार आस्था यात्रा मातम में बदल गई।