Home ताजा हलचल जेएनयू विवाद: हिंदू सेना ने जेएनयू के मुख्य गेट पर लगाये भगवा...

जेएनयू विवाद: हिंदू सेना ने जेएनयू के मुख्य गेट पर लगाये भगवा झंडे, पोस्टर भी चिपकाए

0
फोटो साभार: अमर उजाला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने को लेकर हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज सुबह एक और मामला सामने आया है. हिंदू सेना नाम के संगठन ने सुबह जेएनयू के मेन गेट पर भगवा झंडा लगा दिया है. यही नहीं जेएनयू कैंपस के आसपास और उसकी दीवारों पर इस संगठन ने भगवा जेएनयू नाम के पोस्टर भी लगा दिए हैं.

इस मामले के बाद पुलिस ने सभी भगवा झंडों को विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास से हटाया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि, आज सुबह पुलिस की जानकारी में यह बात आई तो हाल में हुई हिंसक घटना को ध्यान में रखते हुए तुरंत इन झंडों और बैनरों को हटाया गया और उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं वसंतकुंज(नार्थ) पुलिस ने जेएनयू मारपीट मामले में गुरुवार को 11 छात्रों से पूछताछ की. इनमें से आठ छात्र वामपंथी संगठनों के हैं,जबकि तीन छात्र एबीवीपी के हैं. इन छात्रों ने पूछताछ में एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रही वीडियो की ओरिजनल कॉपी मांगी है. दिल्ली पुलिस जेएनयू प्रशासन को कावेरी हॉस्टल के स्टाफ से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पत्र लिखेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version