Home मनोरंजन जावेद अख्तर के केस में नोटिस मिलने पर बोलीं कंगना रनौत, गीदड़ों...

जावेद अख्तर के केस में नोटिस मिलने पर बोलीं कंगना रनौत, गीदड़ों का झुंड और एक शेरनी..

0

जावेद अख्तर की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में कोर्ट से मिले नोटिस की खबर पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी… मजा आएगा।’

कंगना रनौत ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर अपने विरोधियों की तुलना गीदड़ से की है और खुद को शेरनी करार दिया है। बीते साल दिसंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जुहू पुलिस को आदेश दिया था कि वह जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस में जांच करे।

सोमवार को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी। इसमें पुलिस का कहना था कि जावेद अख्तर की ओर से कंगना के खिलाफ दायर शिकायत पर और जांच किए जाने की जरूरत है। इस पर मजिस्ट्रेट आर.आर. खान की कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है।

गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कंगना रनौत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन पर आधारहीन टिप्पणियां की हैं और उन्हें दरबारी बताया है। जावेद अख्तर ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत की इन टिप्पणियों के चलते उनकी प्रतिष्ठा कमजोर हुई है।

कंगना रनौत अकसर ही यह आरोप लगाती रही हैं कि बॉलीवुड में माफिया सक्रिय है और वह हमेशा उन्हें टारगेट करता रहता है। यही नहीं उनका कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत भी इसी सिंडिकेट से पीड़ित थे और इनके चलते ही उनकी मौत हुई।

बीते महीने सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक बार फिर से कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि इंडस्ट्री के ताकतवर लोगों ने उनका उत्पीड़न किया था। कंगना ने लिखा था कि यह मेरी गलती थी कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत को इतना मजबूत समझा था कि वह इन लोगों से निपट लेंगे।

कंगना रनौत ने लिखा था, ‘प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुम्हें बैन किया, उत्पीड़न किया। सोशल मीडिया पर कई बार तुमने हेल्प मांगी थी और मुझे दुख है कि मैं ऐसा नहीं कर सकी। मैं सोचती हूं कि काश मैंने यह न सोचा होता कि तुम इन लोगों के उत्पीड़न से खुद ही निपटने में सक्षम हो।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version