Home ताजा हलचल मुंबई मेयर के ‘दो टके के लोग’ वाले बयान पर कंगना का...

मुंबई मेयर के ‘दो टके के लोग’ वाले बयान पर कंगना का मुंहतोड़ जवाब, कहा ये

0

एक्ट्रेस कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार से तल्खी बढ़ती ही जा रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट के अहम फैसले के बाद भी ये विवाद ठंडा पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है.

कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर के बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.
कंगना के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ पर जब कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया और एक्ट्रेस को मुआवजा देने की बात कह दी, उस समय मुंबई की मेयर का गुस्सा फूट पड़ा.

गौरतलब है कि किशोरी पेडनेकर ने कहा था – सभी लोग हैरान है कि एक एक्ट्रेस जो हिमाचल में रहती है, यहां आती है और हमारी मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताती है. ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं, यह बिलकुल गलत है.

किशोरी पेडनेकर के इस बयान पर कंगना ने भी जवाबी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- “मैंने पिछले कई महीनों में बॉलीवुड माफिया और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लीगल केस, अपमान और बेइज्जती झेली है.”

आपको बता दें कि कंगना रनौत की गैरमौजूदगी में बीएमसी ने कंगना के हाल ही में बने बंगले को तोड़ डाला था. जिसके बाद कंगना ने बीएमसी के कदम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी.

अदालत में इस मामले में कंगना को जहां राहत मिली वहीं बीएमसी को कोर्ट की तरफ से फटकार मिली थी. कोर्ट के आदेश के बाद अब जहां कंगना उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ बीएमसी अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग में व्यस्त है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version