उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ यात्रा के आस्था में हो रही बड़ी वारदात को लेकर पुलिस सक्रिय हुई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को विवेकानंद कॉलेज मार्ग पर चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध युवक—रिजवान (28, बांदा रोड, माहीग्राम) व सलमान उर्फ लाखा (25, रामपुर)—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास एक .32 बोर पिस्टल, एक 32 बोर देशी तमंचा, और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं ।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ये कांवड़ यात्रा के दौरान “बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में” घूम रहे थे। आरोपियों ने रुड़की समेत अन्य राज्यों के कई जान-माल प्रभावित व्यक्तियों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनसे हथियार वे कथित तौर पर बेचते रहे । मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर थाने में कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के दिशा-निर्देश पर चलाया गया यह अभियान कांवड़ रूट की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है ताकि किसी भी संभावित साजिश को समय रहते नाकाम बनाया जा सके।