उत्‍तराखंड

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू: गंगा भक्तों का सैलाब, कनखल में शिव बनकर एक माह निवास करेंगे आशुतोष

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू: गंगा भक्तों का सैलाब, कनखल में शिव बनकर एक माह निवास करेंगे आशुतोष

हरिद्वार में आज से शुरू हुई सावन की कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगाजल लेकर शिव को समर्पित करने का पवित्र संकल्प लिया। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी यह यात्रा—श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से शिव चतुर्दशी तक—जिसे लाखों लोग बड़े उत्साह और भक्ति से निभा रहे हैं। इस बार रूट पर करीब 70 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें हरिद्वार सबसे प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। हरिद्वार में 16 सुपर ज़ोनल, 37 ज़ोनल और 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 7,000 से अधिक पुलिस, एसडीआरएफ और पैरामिलिट्री बल तैनात किए गए हैं। 57 किमी रूट पर ड्रोन, CCTV, और कंट्रोल रूम रखा गया है, साथ ही कनखल में आशुतोष एक माह दक्षेश्वर का रूप धारण करेंगे और गंगा–शिव को समर्पित जीवन बिताएंगे ।

यातायात व स्वच्छता की सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु NCRTC हर 10 मिनट पर “नमो भारत” ट्रेन चला रहा है, जिससे यात्रियों की हलचल सुगम हो सके । साथ ही नोडल थाना मेरठ, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद व गोरखपुर प्रमुख स्थानों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की गई, ढाबों पर नियम लागू किए गए एवं मांस की दुकानों पर बैन लगाया गया ।

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा को ड्रग-फ्री और अव्यवस्था मुक्त रखने हेतु 3 करोड़ के ड्रग्स जब्त किए और मार्ग पर काबू रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है ।

Exit mobile version