देहरादून से कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने 11 जुलाई से कई मुख्य मार्गों पर यातायात डायवर्ट करने की घोषणा की है। दिल्ली–देहरादून राष्ट्रीय मार्ग (NH‑58) एवं गंगा नहर मार्ग पर 18 जुलाई से वाहनों की पूरी रोक लगाई जाएगी, जबकि 11 जून से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, नियमित यात्री अब वैकल्पिक मार्गों—जैसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे—का उपयोग करेंगे ।
नोएडा पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर में मालवाहक व भारी वाहनों के लिए त्याग-पथ मार्ग निर्धारित किए हैं, जो 11 से 25 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे । विशेष व्यवस्था के तहत एक लेन केवल कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी, जबकि अन्य वाहनों के लिए आवागमन नियंत्रित रहेगा । वहीं, कालिंदी कुंज से चली भरी यातायात व्यवस्था में भारी वाहनों की रोक व डिवर्जन लागू है ।
उत्तराखंड सरकार ने भी इसी प्रकार की तैयारियाँ कर रखी हैं—एनएच‑58 पर नियमित वाहनों को प्रतिबंधित कर वैकल्पिक मार्ग घोषित किए गए हैं, साथ ही कांवड़ियों के लिए समर्पित लेन बनाई गई है । इस व्यवस्था को समर्थन देने के लिए स्थानीय पुलिस, आर-पार चौकीदार व निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।
इन ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन को ध्यान में रखकर यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि देहरादून से यात्रा शुरू करने से पहले वैकल्पिक मार्ग व टाइमिंग की जानकारी ज़रूर जाँच लें। इससे समय की बचत होगी और भीड़-भाड़ से बचा जा सकेगा।