ताजा हलचल

मुज़फ़्फरनगर और रुड़की में कांवड़ियों का तांडव: बाइक-कार तोड़ी, राहगीरों से की मारपीट, पुलिस मूकदर्शक

मुज़फ़्फरनगर और रुड़की में कांवड़ियों का तांडव: बाइक-कार तोड़ी, राहगीरों से की मारपीट, पुलिस मूकदर्शक

मुज़फ़्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बाइक क्षतिग्रस्त होने के मामूली टकराव पर कांवड़ियों ने युवक पर लाठियों से हमला किया और उसकी बाइक को तोड़ दिया। वीडियो में दिखता है कि पुलिस के सामने ही भीड़ ने निर्दयता से मारपीट की और वाहन तहस-नहस किया गया, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर रोक लिया।

रुड़की में भी स्थिति विकराल रही: कांवड़ियों ने एक कार पर चढ़कर उसे लाठी-डंडों से तोड़ दिया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में दहशत फ़ैल गई।

पुलिस ने दोनों ही जगहों पर हस्तक्षेप कर माहौल को शान्त कराया, हालांकि वाहन मालिकों को भारी नुकसान पहुँच चुका है। ये घटनाएं कांवड़ यात्रा के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोरियों और यजमानों के अनुचित व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है और आगे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त व्यवस्था तय करने की घोषणा की है।

Exit mobile version