धर्म

श्रद्धा की जगह बना डर का मंजर: कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा में 6 श्रद्धालुओं की मौत

श्रद्धा की जगह बना डर का मंजर: कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा में 6 श्रद्धालुओं की मौत

सीहोर (मध्य प्रदेश) में कुबेरेश्वर धाम पर कांवड़ यात्रा के दौरान हुई भीड़भाड़ और प्रबंधन की कमी के चलते छः श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है। इनमें दो महिलाओं की मौत मंगलवार को, और तीन पुरुषों की बुधवार को हुई, जिससे कुल मृतकों की संख्या छेँ हो गई है।

मृतकों में गुजरात से चतुुर सिंह (50) और हरियाणा के इश्वर सिंह (65) शामिल हैं, जबकि पहले दिन राजकोट की जस्वंती बेन (56) और फिरोजाबाद की संगीता गुप्ता (48) थीं । भीड़ अत्यधिक गर्मी और उमस भरे वातावरण में गुलाबी भीषण ट्रैफिक जाम और पानी या भोजन की कमी की वजह से ढेर हो रही थी ।

कांवड़ यात्रा की शुरुआत पुणोपद्र्ध दर्ज स्टोरीटेलर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई, जिसमें अनुमानित तीन लाख श्रद्धालु शामिल हुए थे। लेकिन प्रशासन की ओर से पर्याप्त रणनीति न बनाए जाने की वजह से स्वागत व्यवस्था ठप पड़ गई ।

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने माना कि “भीड़ उम्मीद से बहुत बड़ी थी, जिससे सारी व्यवस्था बाधित हो गई” और तत्काल सुधार की मांग की। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों और आयोजकों से जवाबदेही की प्रश्न उठाई है।

Exit mobile version