ताजा हलचल

कार्तिक आर्यन से टूटा दोस्ताना तो करण जौहर ने अक्षय कुमार की तरफ बढ़ाया हाथ, ज्वॉइन करेंगे दोस्ताना 2

Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार

फिल्ममेकर करण जौहर की मूवी दोस्तान 2 सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि कार्तिक आर्यन अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. कार्तिक के इस फिल्म से बाहर होने की खबर ने खूब चर्चा बटोरी. साथ ही ये गॉसिप होने लगी कि अब कार्तिक की जगह इसमें कौन लेगा.

दोस्ताना 2 में होंगे अक्षय कुमार!
HT की खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार से इस फिल्म की कास्ट को ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट की गई है. सोर्स के मुताबिक, करण जौहर ने अक्षय कुमार से पर्सनली रिक्वेस्ट की है कि वो दोस्ताना 2 ज्वॉइन कर लें और उनकी मदद करें. क्योंकि फिल्म की शूटिंग पर पहले ही बहुत पैसा खर्च हो चुका है.

तो अब संभावनाएं हैं कि अक्षय कास्ट को ज्वॉइन करेंगे. करण स्क्रिप्ट में भी चेंजेस करने के लिए तैयार हैं, जो कि पहले कार्तिक को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. ताकि अक्षय कैरेक्टर में फिट हो सकें.

हालांकि, अभी तक ऐसी किसी भी खबर को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. बता दें कि अक्षय पहले केसरी और गुड न्यूज में धर्मा प्रोडेक्शन के साथ काम कर चुके हैं.

Exit mobile version