तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की तमिलागा वेत्रि कझागम (TVK) पार्टी की रैली में शनिवार को मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और 124 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के लिए विजय को ‘शक्ति प्रदर्शन’ का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि विजय रैली स्थल पर चार घंटे देर से पहुंचे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। रैली स्थल पर अनुमानित 10,000 की जगह लगभग 27,000 लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी की, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
वहीं, TVK ने आरोप लगाया कि पुलिस और सत्ताधारी DMK के नेताओं ने जानबूझकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी और विजय पर चप्पल फेंकी, जिससे भगदड़ मची। पार्टी ने इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है और न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।