दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल योग क्लासेस का तोहफा लेकर आए.
दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जितने भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनके पास योग करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा. ये क्लासेस आठ घंटे चलेंगी. सुविधा के अनुसार क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करें. चालीस हजार लोग एक साथ इसका फायदा ले सकते हैं. एक क्लास में केवल पंद्रह मरीज होंगे. कल से ये क्लास शुरू हो जाएंगी.’
होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/0clJJX9a9z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2022