उत्तराखंड में कब पहुंचेगा कोरोना का टीका, जानें कब-किसे और कैसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन

देवभूमि में कल कोरोना वैक्सीन की एक लाख 13 हज़ार डोज पहुंचेगी।राज्य में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होनी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी कि राज्य को पहले दिन 1 लाख 13 हजार वैक्सीन मिलने जा रही हैं।

कोविड वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी एवं एमडी एनएचएम सोनिका ने बताया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से वैक्सीन की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन जिलों तक पहुंचाने का पूरा प्लान तैयार है और वाहन के साथ ही चालक और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। वैक्सीन जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक विशेष विमान से पहुंचाई जाएगी। इसके बाद राज्य मुख्यालय में बनाए गए स्टेट सेंटर से वैक्सीन रीजनल और जिला मुख्यालयों के लिए भेजी जाएंगी।

पहले चरण में बड़े अस्पताल कर्मियों को वैक्सीन
टीकाकरण की नोडल अफसर सोनिका ने बताया कि राज्य में पहले चरण के पहले भाग में सभी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, एम्स, सेना अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय और प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कृमियों को टीका लगाया जाएगा। इसमें आशा और एएनम को भी शामिल किया जा रहा है।

हरिद्वार में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन
हरिद्वार कुंभ को देखते हुए पहले चरण में ही सभी हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। एनएचएम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताा कि कुंभ को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि भीडभाड़ की वजह से संक्रमण का खतरा न रहे।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज से दोनों खुराक देने पर राज्य के 50 प्रतिशत स्वास्थ्य कृमियों को वैक्सीन दी जा सकेगी। बाकि 50 प्रतिशत के लिए फिर से वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की दो खुराक लगनी है। दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

राज्य में 84 प्रतिशत सफल रहा ड्राई रन
कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के लिए मंगलवार को राज्य के 343 केंद्रों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। नोडल अधिकारी सोनिका ने बताया कि राज्य में दूसरी बार आयोजित ड्राई रन के जरिए कमियों को दूर करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि रन 84 प्रतिशत सफल रहा और जो कमियां रह गई हैं उन्हें दूर किया जा रहा है।

पूर्वाभ्यास के लिए राज्य में 350 टीकाकरण सत्र निर्धारित किए गए थे लेकिन कोविन पोर्टल पर 343 सत्र ही हो पाए। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान 7964 लाभार्थियों को टीका लगाया जाना था जिसके सापेक्ष 6650 लोगों को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि राज्य की 340 चिकित्सा इकाईयों पर ऑनलाइन व 3 स्थानों पर ऑफलाइन मोड पर टीकाकरण का ड्राई रन किया गया।

Related Articles

Latest Articles

वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से मिले सीएम धामी, विभिन्न विषयों पर की...

0
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण मुरली मनोहर जोशी से...

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला, सोनिया गांधी एक बार चुनी...

0
कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक बार फिर चेयरपर्सन के तौर पर...

नैनीताल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, कई किलोमीटर लंबा जाम, जाम के बीच लोग...

0
शनिवार को नैनीताल में वीकेंड के कारण अस्थाई पार्किंग स्थलों में अव्यवस्थाओं के चलते पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नैनीताल की...

उत्तराखंड में अब परिवहन विभाग फास्ट टैग से वसूलेगा ग्रीन सेस, अफसरों को योजना...

0
उत्तराखंड परिवहन विभाग अब बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस वसूल करेगा। यह सेस फास्ट टैग के माध्यम से वसूला जाएगा।...

जेडीयू नेता का बड़ा दावा, इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया था पीएम...

0
रविवार को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ ही केंद्रीय मंत्रीपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे....

उत्तरप्रदेश: हमारी पीडीए की रणनीति कामयाब हुई- अखिलेश यादव, नकारात्मक राजनीति हारी

0
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की रणनीति सफल...

नीट परिणाम 2024: सरकार आई विवाद मामले पर आगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा...

0
नीट यूजी परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद, एनटीए पर विवाद उत्पन्न हो गया है। देशभर में रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप उठाए...

मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पाकिस्तान ने बदले सुर, भारत से लगाई...

0
नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत सहित सभी पड़ोसियों के...

भाजपा की अयोध्या में हार के कई कारण, राम मंदिर में उलझी रही पार्टी,...

0
अयोध्या सीट की भाजपा की हार ने राजनीतिक मंच पर एक तेजी से बदलाव का दौर आरंभ किया है। यह चुनावी परिणाम न केवल...

उत्तराखंड का मतदान में मिला 33 वां और हिमालयी राज्यों में 10वां स्थान, चुनाव आयोग...

0
इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य का मत प्रतिशत काफी कम हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए राज्यवार आंकड़ों...