Home खेल-खिलाड़ी जानिए कौन है वो पाकिस्तानी बल्लेबाज़, जिसने की वनडे में विराट कोहली...

जानिए कौन है वो पाकिस्तानी बल्लेबाज़, जिसने की वनडे में विराट कोहली की बादशाहत खत्म

0

आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट की वनडे में बादशाहत खत्म कर दी है. बाबर वनडे रैंकिंग में अब दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर के अब 865 रेटिंग अंक हो गए, जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 26 साल के बाबर आजम के ये सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं.

बाबर आजम ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद बाबर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और विंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.

बाबर आजम ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 44.22 की औसत से 2,167 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे. बाबर आजम ने 80 वनडे मैचों में 56.83 की बेहतरीन औसत से 3,808 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version