Home उत्‍तराखंड कुंभ 2021: 50 घोड़े, 5 ऊंट और 1 हाथी, तो कुछ ऐसी...

कुंभ 2021: 50 घोड़े, 5 ऊंट और 1 हाथी, तो कुछ ऐसी थी निरंजनी अखाड़े की शाही पेशवाई, देखे फोटो

0

हरिद्वार कुंभ मेले की पहली श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की बुधवार को भव्य पेशवाई को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बनाई गई छावनी से नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। सीएम पेशवाई में शामिल होने वाले संतों और नागा संन्यासियों को नमन करने के लिए बुधवार छावनी पहुंचे थे।

बुधवार को शहर की सड़कों पर राजसी वैभव के साथ निकलने वाली श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की शुरुआत एसएमजेएन पीजी कॉलेज से की गई। पेशवाई और संतों को सम्मान देने के लिए स्वयं सीएम अपने मंत्री और विधायकों के साथ अखाड़े की छावनी में पहुंचेंगे, जहां वे संतों को फूल माला पहनाकर नमन किया।

सीएम द्वारा पेशवाई को नगर भ्रमण पर रवाना किया किया। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी ने बताया कि सीएम से पेशवाई में शामिल होने का अनुरोध किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया था।

सिंहासन और रथ सजाए गए
कुंभ मेले की पहली भव्य पेशवाई की तैयारियां मंगलवार को एसएमजेएन कालेज में बनी छावनी में जोर-शोर से चलती रहीं थीं। सिंहासन के साथ ही रथों को सजाया गया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि पेशवाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। रथ और सिंहासान सजाए जा चुके थे। रामनगर से हाथी को मंगवाया गया था। जबकि पेशवाई की शोभा बढ़ाने के लिए नासिक से बैंड बुलाया गया।

इस बैंड से पेशवाई की अलग ही भव्यता दिखाई दी। सुबह दस बजे विधि-विधान से पेशवाई प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि पेशवाई में 1 हाथी के अलावा 5 ऊंट और 50 घोड़े मौजूद रहे। बैंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ छावनी से प्रारंभ हुई। पेशवाई में ट्रैक्टर ट्राली और जीप, कार भी रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version