Home खेल-खिलाड़ी छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एआईबीए ने...

छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एआईबीए ने ‘चैंपियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना

0
मैरीकॉम

भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज और छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने ‘चैंपियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना है.

एआईबीए के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की वोटिंग में 37 वर्षीय मैरीकॉम के नाम पर मुहर लगी. विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था.

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा, ‘खुशी के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिए चुना गया है.’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी अपार जानकारी और अनुभव से आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी.’

गौरतलब है कि विश्व मुक्केबाजी में बदलाव और बेहतरी के लिहाज से पिछले साल दिसंबर में ही चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का गठन हुआ था. इसमें दुनियाभर के सम्मानजनक दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया था जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं. 

उधर स्पेन में मौजूद 37 वर्षीय मैरीकॉम ने ट्वीट कर मुक्केबाजी संघ का आभार जताया और सभी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘इस नई जिम्मेदारी को देने के लिए एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का शुक्रिया. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी.’

बता दें कि मैरीकॉम एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरने वाली हैं. वे बॉक्सम टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व कर रही हैं और आज क्वार्टरफाइनल के मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरूआत करेंगी.

मैरीकॉम इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. वे दूसरी और आखिरी बार ओलंपिक में भाग लेंगी.

https://twitter.com/MangteC/status/1367017133935222785


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version