Home ताजा हलचल ‘हमारे खिलाफ दर्ज कराते कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का मुकदमा’: आजम खां...

‘हमारे खिलाफ दर्ज कराते कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का मुकदमा’: आजम खां का भाजपा पर हमला

0

रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि मुल्क, सूबे और आपकी बेहतरी के लिए हमने और हमारे अपनों ने क्या-क्या नहीं सहा. सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. किताबें-फर्नीचर और मुर्गी चोरी नहीं, डकैती की धाराएं हमारे ऊपर लगाई गई हैं. हमारे मुखालिफों ने हमारा मयार बहुत हल्का रखा. उन्हें अगर मुकदमा कराना ही था, तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते.

विधायक आजम खां ने आगे कहा कि ‘रामपुर में बिजली कड़की, लेकिन वे लोग भी यह समझ गए होंगे कि रामपुर में बिजली कड़क सकती है, लेकिन रामपुर के लोगों का जिस्म झुलसाया नहीं जा सकता. कहां और कौन सी बिजली गिरी थी हमारे ऊपर. सारा शहर अंधेरा था. मेरे जिस्म से गर्मी और सर्दी का एहसास ही खत्म हो गया. आठ बाई ग्यारह की कोठरी में बंद एक आदमी जिसे शाम साढ़े सात बजे डबल लॉक में बंद कर दिया और सुबह को छह बजे खोला जाए. गुनाह यह था कि हमने हर लम्हा यह सोचा कि हम अपने रामपुर, सूबे और मुल्क वालों के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं. इसी सोच और इस गुनाह की सजा हमें मिली. अभी तो हम जमानत पर हैं, बरी नहीं हुए हैं.’

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां जेल से बाहर आने के बाद पहली चुनावी सभा में अपने अंदाज में नजर आए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version