चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन विष्णुगाड़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (THDC) साइट पर शनिवार को भूस्खलन हुआ। हेलंग स्थित डैम साइट पर यह हादसा तब हुआ जब पहाड़ी अचानक ढहे, जिससे नीचे काम कर रहे लगभग 40‑50 मजदूरों में से 12 चपेट में आए। इनमें 8 लोग घायल हुए, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के समय साइट पर कुल 200 से अधिक लोग कार्यरत थे, लेकिन ताज़ा भूस्खलन ने लगभग 70 मजदूरों के क्षेत्र को सीधे प्रभावित किया। अन्य कर्मचारियों ने तुरंत सावधानी से उन्हें चेतावनी दी, जिससे बड़ी जनहानि टली।
इसे देखते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चार हल्के घायलों का टीएचडीसी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल दो को पीपलकोटी के स्वामी विवेकानंद अस्पताल व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इस घटना ने निर्माण स्थलों पर मौसम आधारित सुरक्षा उपायों की पुनः समीक्षा की आवश्यकता को दर्शाया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए पुणे समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।