2 जून को बीजेपी पार्टी की सदस्यता लेंगे नेता हार्दिक पटेल

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से खुद इस बात की पुष्टि की. हार्दिक के साथ ही 15,000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.

लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले हार्दिक बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि अब कयासों पर विराम लग गया है. हालांकि अभी तक इस संदर्भ में बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बता दें कि हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह 11 जुलाई 2020 को कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए थे. लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे. इस्तीफा देते हुए हार्दिक ने कहा था कि उनको पार्टी में स्वतंत्र रूप से फैसला लेने का अधिकार नहीं है.

इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजों को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. जिससे खफा होकर उन्होने 18 मई 2022 को हाथ का साथ छोड़ दिया था.

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1 Test: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, जायसवाल आउट

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

Topics

More

    Ind Vs WI 1 Test: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, जायसवाल आउट

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    Related Articles