शिवराज ने भर्तियों पर लगाई थी रोक, अब मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा भी हो सकती है रद्द

ग्वालियर के भाजपा नेता के एनआरआई कॉलेज में बने सेंटर पर जिन छात्रों ने परीक्षा दी, उसमें से सात ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसके बाद से ही चयन प्रक्रिया और परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की विवादों में घिरी ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) और पटवारी चयन परीक्षा रद्द हो सकती है।

इस पर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है। जल्द ही इस पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, अधिकारी इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है। कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मलय श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा रद्द करने की जानकारी मुझे नहीं है। हम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

पटवारी परीक्षा की धांधली को लेकर इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थी जांच की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) सहायक परीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेशक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई।

यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में ऑनलाइन हुई। इसमें 12.79 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए, जिसमें से 9.78 लाख परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया गया। टॉप-10 उम्मीदवारों की सूची 10 जुलाई को जारी की गई। इसके बाद विवाद शुरू हुआ।

मुख्य समाचार

ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

गोपालगंज में गैंगरेप आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, तीन को लगी गोली

​बिहार के गोपालगंज जिले में उत्तर प्रदेश की एक...

विज्ञापन

Topics

More

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles