Home उत्‍तराखंड माघ पूर्णिमा: माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई निर्मल गंगा...

माघ पूर्णिमा: माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई निर्मल गंगा में डुबकी

0
हरिद्वार में आयोजित कुंभ

कुंभ के चौथे पर्व स्नान माघ पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। 7:00 बजे तक 80 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा ली है। उधर मेला पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। हरकी पैड़ी चौकी पर लगे बैरियर के पास ही कोरोना की रैंडम जांच पड़ताल करने के बाद श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी में एंट्री दी जा रही है।

हरकी पैडी स्थित ब्रह्मकुंड घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई। अल्प सुबह से ही स्नान का क्रम जारी है। थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही हैं।

सीसीआर से आने वाले श्रद्धालुओं की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। लाइन लगाकर श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालुअ स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चपे-चपे पर तैनात है।

वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्क करवाया जा रहा है तो सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की संख्या में भी इजाफा किया गया है। दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

रविदास जयंती और शनिवार के कारण भी भीड़
माघ पूर्णिमा के स्नान पर शनिवार को हरकी पैड़ी पर अच्छी खासी भीड़ नजर आई। शनिवार और रविदास जयंती होने के कारण भी भीड़ अधिक दिखाई दी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास से आए अधिक
स्नान करने के लिए सबसे ज्यादा अधिक संख्या पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वालों की रही। इसके साथ ही आसपास के इलाके के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ सुबह हरकी पैड़ी पर नजर आई।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर से लंढौरा, लक्सर होते हुए जगजीतपुर, दक्षद्वीपी, बैरागी कैंप से चमगादड़ टापू पार्किंग में वाहनों को लाया जाएगा। सहारनपुर, भगवानपुर, पुहाना झबरेड़ा से आने वाले वाहनों को भी मंगलौर से लक्सर, जगजीतपुर होते हुए चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजा जाएगा।

नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर 4.2 गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग और पावनधाम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version