Home ताजा हलचल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, महाराष्ट्र में हुयी नए कोरोना स्ट्रेन...

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, महाराष्ट्र में हुयी नए कोरोना स्ट्रेन की एंट्री, इसी वजह से तेज़ी से फेल रहा कोरोना

0
Uttarakhand News Updates

महाराष्ट्र में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की रफ्तार से हर कोई परेशान है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के मंत्री का कहना है कि उन्हें शक है कि राज्य में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है, इसी वजह से ये तेज़ी से लोगों में फैल रहा है.

सरकार ने इसके लिए कुछ सैंपल चेक करने के लिए भेजे हैं. इतना ही नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया है कि उनके पास वैक्सीन का सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है, ऐसे में वैक्सीन की सप्लाई तेज़ी से होना जरूरी है. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश ने भी वैक्सीन की डिमांड की है.

‘वैक्सीन सेंटर्स पर डोज नहीं, वापस जा रहे लोग’
वैक्सीनेशन को लेकर भी राजेश टोपे ने कहा कि कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उचित मात्रा में डोज़ नहीं हैं, इसलिए लोगों को वापस भेजा जा रहा है. हमने केंद्र सरकार से मांग की है कि 20-40 साल के लोगों को भी वैक्सीन की डोज़ दी जानी चाहिए.

मंत्री के मुताबिक, अभी महाराष्ट्र में 14 लाख वैक्सीन की डोज़ हैं जो अगले तीन दिन में खत्म हो जाएंगी. हमने हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन डोज़ की मांग की है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि केंद्र वैक्सीन नहीं दे रहा है, लेकिन देने की रफ्तार काफी कम है.

आपको बता दें कि वैक्सीन लगाने के मामले में अभी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. यहां पर अभी तक 85 लाख से अधिक कोरोना की डोज लग चुकी हैं, जो देश में सबसे अधिक है. हर रोज यहां औसतन 4 लाख से अधिक डोज लग रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version