Ankit Murder: खेल के मैदान से अपराध की ‘खिलाड़ी’ बनी प्रेमी को कोबरा से डसवाने वाली माही, पूरे देश को चौंकाया

माही उर्फ डौली। इसकी पहचान अब प्रेमी को कोबरा सांप से डसवाने वालों में हो गई है लेकिन कभी इसे अच्छे एथलीट के रूप में जाना जाता था। वर्ष 2007 में राज्य स्तरीय रीले रेस में उसने मेडल जीता। 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ की अच्छी खिलाड़ी के बाद वह अपराध की खिलाड़ी बन गई। कोबरा से किसी को डसवाकर मरवाने वाली हल्द्वानी व राज्य की पहली और देश की तीसरी घटना है।

मगर पहले हुई दो घटनाओं में कोबरे को कमरे में छोड़कर डसवाया गया था। हल्द्वानी के गोरापड़ाव में माही ने सपेरे की मदद से हत्या को अंजाम दिया। एक बोतल बीयर पिलाने के बाद अंकित चौहान को कंबल से दबोचा गया। इसके बाद सपेरे ने एक-एक कर दोनों पैरो में डसवाकर मार डाला। यह घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है।

हत्यारोपित माही के मन में अंकित को मारने की प्लानिंग 15 दिन से चल रही थी। बर्थडे में नहीं मार सके इसलिए 14 जुलाई का दिन चुना। माही ने पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2007 तक एथलीट रही। स्कूल स्तरीय राज्य स्तरीय रीले रेस 700 मीटर में उसने राज्य के लिए मेडल जीता। इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। पुलिस को माही के घर के तलाशी लेने पर उसके खेल से जुड़े हुए जिला व राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र मिले हैं। जिससे उसके एथलीट होने की पुष्टि हो गई है।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    Related Articles