अमेरिका ने भारत से होने वाले २५ अरब डॉलर के निर्यात पर प्रस्तावित २५% टैरिफ लागू करने से फिलहाल छोड़ने का फैसला किया है, जिससे प्रमुख भारतीय निर्यातक क्षेत्रों को बड़ी राहत मिली है। यह घोषणा ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें कहा गया कि भारत को बिना किसी छूट के रिपोर्ट किया गया था, लेकिन इस बार उसे कर नीति से राहत मिली हुई है ।
यह राहत वहीं अहमियत रखती है जहाँ अमेरिका ने हाल ही में भारत, चीन, EU समेत कई देशों पर २५% बैंकेट टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी। इसमें भारत की निर्यात वस्तुओं जैसे फ़ार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा उद्योग को सीधे तौर पर झटका लगने वाला था, लेकिन इस राहत से फिलहाल उन क्षेत्रों पर असर नहीं पड़ेगा ।
वहीं, अन्य देशों—जैसे चीन, EU, दक्षिण कोरिया—के साथ अमेरिका ने व्यापार समझौतों के तहत कुछ सीमित छूट दी है, लेकिन भारत को इस राहत में विशेष स्थिति दी गई है, जिसे GTRI ने “एक सख्त व्यापार उपाय” बताया है ।
भारतीय व्यापार एवं उद्योग संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि लंबे समय तक इस स्थिति में नहीं रहना चाहिए। मंत्रालय सहित सरकार भी इसके प्रभाव का विश्लेषण कर अन्य देशों के साथ साझेदारी बढ़ाने की रणनीति तैयार कर रही है।