Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी...

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

0
साभार अमर उजाला

बीते दिनों कुमाऊं के चार जिलों में कई लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने की ख़बर सामने आयी हैं। बता दे कि इस धोखाधड़ी के आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है।

आरोपी नौकरी लगाने का झांसा देकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, यूएसनगर, नैनीताल जिलों के कई लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। अल्मोड़ा में ठगी का यह सबसे बड़ा मामला है।

बता दे कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने पांच माह पूर्व नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगा दन्या, लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी। लोगों का आरोप था कि जेल रोड हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे चालीस लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस तक मामला पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। तब से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

हालांकि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी को शास्त्रीनगर देहरादून से गिरफ्तार किया है। धारा 420 और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य जिलों के प्रभावित लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। रिमांड पर लेने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

आरोपी ने कुमाऊं के चार जिलों के कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। उसे देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद ठगी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर प्रभावित लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version