पंजाब में बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब में बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी का पर्दाफाश हुआ है। अमृतसर पुलिस ने शनिवार को एक बड़े ऑपरेशन के दौरान इस संगठन से जुड़े संदिग्ध व्यक्ति ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से छह स्वचालित पिस्तौल जब्त किए हैं ।

पुलिस ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का यह मॉड्यूल ब्रिटेन-आधारित हेंडलर धरम सिंह उर्फ धर्मा संधू एवं पाकिस्तानी कनेक्शन वाले हर्विंदर रिंडा द्वारा संचालित था। गिरफ्तार व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर सक्रिय माना जा रहा है । बरामद पिस्तौल में चार Glock 9mm और दो PX5 .30 बोर से लैस हथियार शामिल थे ।

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस गिरफ्तारी को आतंकी खतरे को बेअसर करने में बड़ी सफलता करार दिया और बताया कि आरोपियों का नेटवर्क तपास के दायरे में है। FIR दर्ज की गई है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि आतंकवादियों के प्रकाश और वित्तीय सुरागों तक पहुंचा जा सके।

इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट संदेश गया है कि राज्य पुलिस आतंकवाद-रोधी कार्यवाही में सतत सक्रिय है। साथ ही, यह घटना पंजाब में जैश–खालिस्तान जैसे नेटवर्क की सक्रियता को लेकर बढ़ती चिंता को भी उजागर करती है।

मुख्य समाचार

सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान: चौथी मंजिल से गिरा इंटर्न, मौके पर मौत

सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित GH Food...

Topics

More

    IIT बॉम्बे में 20 दिन तक फर्जी छात्र बनकर रहा युवक गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

    मुंबई की एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलुरु के बिलाल...

    बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर मंडराने लगा खतरा, शास पार्टी ने समर्थन लिया वापस

    इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर खतरा मंडराने...

    Related Articles