Home करियर फिजिक्स के लिए मानेबे, हैसलमैन और पेरिसिक को संयुक्त रूप से दिया...

फिजिक्स के लिए मानेबे, हैसलमैन और पेरिसिक को संयुक्त रूप से दिया जाएगा नोबेल पुरस्कार

0

चिकित्सा क्षेत्र के बाद अब भौतिक क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है. मंगलवार को इस साल का प्रतिष्ठित भौतिकी के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार स्यूकुरो मानेबे, क्लॉस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसिक को दिया गया है.

द रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की तरफ से उन्हें यह पुरस्कार जलवायु और जटिल भौतिक प्रणालियों में खोजों के लिए तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. इस पुरस्कार का मकसद नए आविष्कारों के सम्मानित करना है.

गौरतलब है कि पिछले साल भौतिक के क्षेत्र में यह नोबेल पुरस्‍कार अमेरिकी साइंटिस्ट आंड्रेया घेज, ब्रिटेन के रोजर पेनरोज के साथ जर्मनी के रिनार्ड गेनजेल को संयुक्त रूप से दिया गया था.

इन सभी को ब्‍लैक होल्‍स पर शोध के लिए इस अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था. इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले व्‍यक्ति को एक गोल्‍ड मेडल के साथ 1.14 मिलियन डॉलर कैश में दिए जाते हैं.

सोमवार को नोबेल कमेटी की तरफ से मेडिसिन क्षेत्र के नोबल पुरस्‍कारों का नाम तय किया गया है. अमेरिकी डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को साल 2021 के लिए मेडिसिन का नोबल देने का फैसला किया गया है. इन दोनों ने अध्‍ययन किया था कि मानव शरीर तापमान और स्‍पर्श के लिए किस तरह से प्रतिक्रिया देता है. फिजियोलॉजी या मेडिसिन नोबेल पुरस्कार दोनों लोगों को संयुक्त रूप से दिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version