शिवलिंग सहित स्थापित कई मूर्तियां तोड़ी; अंदर रखा सामान भी किया चोरी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर का ताला तोड़कर घुसे बदमाशों ने अंदर स्थापित शिवलिंग सहित कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। इसके साथ ही वहां रखा सारा सामान भी चोरी कर ले गए। घटना का पता लोगों को शुक्रवार सुबह चला। इसके बाद हंगामा मच गया है। सावन माह में शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। खास बात यह है कि मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने है। इसके बाद भी वारदात का पता नहीं चला।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने वर्षों पुरान शिव मंदिर है। यहां पर रेलवे कॉलोनी सहित आसपास के लोग रोज पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं। शुक्रवार सुबह भी जब लोग पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। इस पर वे अंदर गए तो शिवलिंग सहित वहां लगी नंदी की प्रतिमा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई थी। वहां रखा सारा सामान त्रिशूल, पूजन सामग्री, भगवान के गहने सब गायब थे।

इसी के साथ श्रद्धालुओं का कहना कि यह पूजा घर काफी साल पुराना है, जिसे लेकर उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है। रेलवे स्टेशन के सामने लोगों की आवाजाही होने के बावजूद भी चोरों ने वारदात का अंजाम दिया है। सावन के इस पवित्र महीने में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है। लोगों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जल्द आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles