जाब के मोहाली स्थित औद्योगिक क्षेत्र, Phase 9 में बुधवार सुबह एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतकों में से एक की पहचान आसिफ (28 वर्ष) के रूप में हुई—दूसरे शव की पहचान देविंदर से की गई ।
घटना के तुरंत पश्चात पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया । घायलों को मोहाली के Civil Hospital, Phase 6 में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के भवनों की खिड़कियाँ टूट गईं और प्लांट से निकली सिलेंडर की टुकड़े आस-पास के Kambali गांव तक पहुंचे थे।
स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र खाली करवा दिए, जबकि अधिकारी गैस रिसाव की भी संभावित वजह मान रहे हैं । घटना की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गई है ।