मीना हैरिस ने आपने ट्वीट को लेकर दी प्रतिक्रिया कहा- भारत में मेरी फोटो जलायी जा रही है, वह रहती तो क्या करते

पेशे से वकील और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने एक बार फिर भारत को लेकर ट्वीट किया है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके भारत में चल रहे किसान आंदोलनों को अपना समर्थन दिया था. इसके बाद भारत के कुछ प्रदर्शनकारियों ने मीना हैरिस के विरोध में उनके पोस्टर जलाए थे.

अब मीना हैरिस ने अपनी तस्वीर जलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.मीना हैरिस ने शनिवार को ट्वीट में लिखा है- ‘अतिवादी भीड़ की ओर से अपनी फोटो को जलाते देखना अजीब है, लेकिन सोचिए कि अगर हम भारत में रह रहे होते तो वे क्या करते.

मैं आपको बताती हूं- 23 साल की एक लेबर राइट एक्टिविस्ट नवदीप कौर को गिरफ्तार किया गया और ‘पुलिस कस्टडी में टॉर्चर किया गया और उनके साथ यौन हिंसा भी की गई’. उन्हें बिना जमानत के 20 दिन से हिरासत में रखा गया है.’ मीना हैरिस ने #ReleaseNodeepKaur भी ट्वीट किया. मीना हैरिस ने एक के बाद एक ट्वीट में यह भी लिखा- ‘यह बात सिर्फ कृषि नीतियों की नहीं है. यह मुखर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार का मामला है.

यह पुलिस हिंसा, चरम राष्ट्रवाद और लेबर राइट पर हमले का मुद्दा है. यह वैश्विक निरंकुशता है. मुझे अपने मामलों से अलग रहने को ना कहें. ये हम सभी के मुद्दे हैं. भारत में विरोधियों की ओर से पोस्टर जलाए जाने पर मीना हैरिस ने यह भी कहा कि वहां मीडिया में कुछ इस तरह छप रहा है- ‘बहादुर भारतीय पुरुषों ने किसानों का समर्थन करने वालीं महिलाओं के पोस्टर जलाए. और आपको लगता कि यह सामान्य है.’

सबसे पहले तीन फरवरी को उन्होंने ट्वीट में कहा था- ‘ये महज एक संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर (अमेरिका) पर एक महीने पहले ही हमला हुआ और अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा है. ये दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं. हमें भारत में आंदोलनरत किसानों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसा और इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर आक्रोशित होना चाहिए.’

इसके बाद अगले दिन यानी 4 फरवरी को मीना हैरिस ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘मैं अब भी किसानों के साथ हूं और उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करती हूं. कितनी भी नफरत, धमकी और मानवाधिकारों का उल्लंघन इस चीज को नहीं बदल सकता.’

मुख्य समाचार

राशिफल 14-08-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. प्रेम-संतान का...

गायक बादशाह के नाइट क्लब में हमले मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2024 में चंडीगढ़...

भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के दावे को झूठा और भ्रामक बताया

नई दिल्ली| लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की...

Topics

More

    राशिफल 14-08-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. प्रेम-संतान का...

    भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के दावे को झूठा और भ्रामक बताया

    नई दिल्ली| लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की...

    यूपी विधानसभा में बांके बिहारी न्यास विधेयक 2025 ध्वनि मत से पास

    यूपी विधानसभा में बांके बिहारी न्यास विधेयक 2025 ध्वनि...

    Related Articles