Home ताजा हलचल मौसम विभाग की भविष्यवाणी: 7-9 जनवरी तक इन राज्यों में भारी बारिश...

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: 7-9 जनवरी तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

0

पिछले कई दिनों से बदलते मौसम को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. पहले पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 7 से 9 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी हो सकती है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बुधवार से ही बारिश हो रही है.

जाने किन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘7 से 9 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अरब सागर से उच्च नमी की आपूर्ति होने की भी संभावना है. एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के 6 जनवरी, 2022 की रात से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इसके प्रभाव में, 07 जनवरी, 2022 को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है.’

विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 7 और 8 जनवरी को और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में 8 जनवरी को भारी बारिश व बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 7-9 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है. वहीं, 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version