‘ऑपरेशन सिंदूर’ से वादा निभाया, अब फिर बिहार लौटा हूं: पीएम मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2025 को बिहार के करकट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश से किए गए वादे को निभाया है। उन्होंने कहा, “मैंने वादा किया था कि आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, और आज मैं बिहार लौटकर कह सकता हूं—’प्राण जाए पर वचन न जाए’।”

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवादी जो पाकिस्तान की सेना की छाया में खुद को सुरक्षित समझते थे, उन्हें भारतीय सेना ने एक ही झटके में घुटनों पर ला दिया।

इस जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में ₹48,520 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का एक चरण है, और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।

मुख्य समाचार

अमेरिका ने कैरेबियन में ड्रग्स लेकर जा रही एक संदिग्ध पनडुब्बी को किया नष्ट

कैरेबियन में ड्रग्स लेकर जा रही एक संदिग्ध पनडुब्बी...

Topics

More

    Related Articles