Home ताजा हलचल चीन पर मोदी सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक, बैन किए 43...

चीन पर मोदी सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक, बैन किए 43 ऐप्स

0
सांकेतिक फोटो

चीन पर मोदी सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक की है. भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए मोदी सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. सरकार ने अलीबाबा वर्कबेंच, अली पे कैशियर, डिलीवरी ऐप लालमोव इंडिया, स्नैक वीडियो जैसे ऐप को बैन करने का निर्णय लिया. 

बैन किए गए ऐप्स में कुछ पुराने ऐप हैं, लेकिन ज़्यादातर ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम करते हैं.

Ali Baba के कुछ ऐप्स पहले भी बैन किए गए थे, लेकिन इस बार भी Ali Baba के कुछ सपोर्टिंग ऐप्स को बैन किया गया है. इनमें  AliSuppliers, AliExpress और AliPay Cashier जैसे ऐप्स शामिल हैं.

इन ऐप्स में ज़्यादातर ऐप्स कम पॉपुलर हैं और इस तरह के ऐप्स को आए दिन गूगल भी अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा लेता है. इनमें से ज़्यादातर ऐप्स अभी भी स्टोर पर दिख रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version