Home ताजा हलचल विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मेहरबान, ‘बिहार मालामाल’

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मेहरबान, ‘बिहार मालामाल’

0

विधानसभा चुनाव की आहट होते ही बिहार के दिन फिर गए हैं, इस राज्य के लोगों के चेहरों पर खूब मुस्कुराहट आ गई है . चुनाव जीतने के लिए इस समय सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार भी उतर चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहरबानी से बिहार मालामाल होता जा रहा है’ .

पिछले एक माह से पीएम मोदी इस ‘राज्य को सौगात पर सौगात’ दिए जा रहे हैं . राज्य में चुनाव से पहले विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला लगातार जारी है .

‘बिहार भी पिछले 5 वर्षों से ऐसे पलों की जैसे प्रतीक्षा कर रहा हो’ . पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए भारी भरकम पैकेज देने की घोषणा की है . बता दें कि पीएम ने जिन परियोजनाओं की शुरुआत की है उनमें चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए और एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुड़ी हुई है .

सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ रुपये है . इसके अलावा पीएम मोदी ने बिहार के ‘दरभंगा में एम्स’ बनाने की भी घोषणा कर डाली .‌

चुनाव से पहले मोदी की बिहार को दी गई ये तीसरी सौगात है .हम आपको बता दें कि अभी बिहार में तीन और बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना बाकी है .

ऐसा ही मध्यप्रदेश में भी हो रहा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राज्य में भी विकास योजनाओं की बारिश करने में लगे हुए हैं .

इसका बड़ा कारण यह है कि एमपी में भी 64 विधानसभा के उपचुनाव में से 27 सीटों पर चुनाव होने हैं . यानी इन दिनों केंद्र की भाजपा सरकार बिहार और मध्य प्रदेश में ‘चुनावी तोहफे की बरसात’ करने में लगी हुई है .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version