Home ताजा हलचल अमेरिका में मोदी : सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, कमला...

अमेरिका में मोदी : सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, कमला हैरिस से होगी मुलाकात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर आज सुबह अमेरिका पहुँच गए है. भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे थे. जहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया.

मोदी वॉशिंगटन के होटल बिलार्ड में ठहरे हैं, वे आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा से द्विपक्षीय बातचीत होगी. और इसके बाद अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. कल के दिन ही व्हाइट हाउस में क्वाड देशों के नेताओं की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे और 25 सितंबर को वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे.

आपको ज्ञात होगा कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे मोदी अमेरिका के लिए रवाना हुए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version