देश में कोरोना के 89 हजार से अधिक नए केस, पिछले 24 घंटे में 714 मौतें

कोरोना वायरस की महामारी फिर तेजी से फैलने लगी है. हर दिन कोरोना के नये मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में एक दिन में 89 हजार 129 नए केस सामने आए हैं. पिछले साल ही तरह ही इस साल भी महाराष्‍ट्र कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिख रहा है. महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए.

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 714 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 110 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,46,605 कोरोना जांच की गई है.

एक दिन पहले भी देश में 81 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles