देहरादून में मची तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की.
इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम धामी से हालतों की जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है.
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है.